15 करोड़ में आइटम सांग करेंगे रजनीकांत 
मुम्बई। 
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म "तलाश" में धमाल मचाने वाले है। खबर है कि आमिर की इस फिल्म में आइटम नम्बर के लिए रजनीकांत 15 करोड़ रूपए लेंगे। यह अब तक का सबसे महंगा आइटम नम्बर होगा। 
50 करोड़ का प्रोडक्शन कॉस्ट 
साऊथ में भगवान माने जाने वाले रजनीकांत का यह पहला आइटम सांग होगा। साथ ही रजनी की फीस के अलावा गाने में 50 करोड़ रूपए का प्रोडक्शन कास्ट आएगा। वहीं यदि रिपोर्टस की माने तो इस गाने को 200 देशों की 50 लोकेशनस पर फिल्माया जाएगा। साथ ही इस गाने में बॉलीवुड अभिनेता, क्रिकेट दिगगज और कई राजनेता भी नजर आएंगे। 
आमिर के टीवी डेब्यू "सत्यमेव जयते" के चलते फिल्म की रिलीज में देरी हुई लेकिन अब खबर है कि फिल्म "तलाश" को इस नवम्बर तक रिलीज कर दिया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top