15 करोड़ में आइटम सांग करेंगे रजनीकांत
मुम्बई।
50 करोड़ का प्रोडक्शन कॉस्ट
साऊथ में भगवान माने जाने वाले रजनीकांत का यह पहला आइटम सांग होगा। साथ ही रजनी की फीस के अलावा गाने में 50 करोड़ रूपए का प्रोडक्शन कास्ट आएगा। वहीं यदि रिपोर्टस की माने तो इस गाने को 200 देशों की 50 लोकेशनस पर फिल्माया जाएगा। साथ ही इस गाने में बॉलीवुड अभिनेता, क्रिकेट दिगगज और कई राजनेता भी नजर आएंगे।
आमिर के टीवी डेब्यू "सत्यमेव जयते" के चलते फिल्म की रिलीज में देरी हुई लेकिन अब खबर है कि फिल्म "तलाश" को इस नवम्बर तक रिलीज कर दिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें