सलमान ने फिर की कटरीना से मारपीट!
मुंबई।
मैगजीन में दी गई रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग के समय जैसे ही कैफ वहां पहुंची तो उसके बदन पर इतनी छोटी ड्रेस थी कि उसके बदन का काफी हिस्सा खुला ही नजर आ रहा था। इसी बात पर वहां मौजूद सलमान बिगड़ गए। सलमान ने गुस्से से कैफ को काफी बुरा-भला कहा तथा पास रखी एक छड़ उठाकर कैफ को दे मारी। सलमान का गुस्सा देख वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। आखिरकार पास ही शूटिंग कर रही करीना कपूर को इस घटना की जानकारी दी गई। करीना से सलमान के रिश्ते मधुर माने जाते हैं। करीना तुरंत पहुंची और सलमान को शांत कर कैप को बचाया।
हालांकि इस सारी घटना पर कैफ की चुप्पी बनी हुई है पर उनके करीब दोस्तों का कहना है कि ऎसा कुछ हुआ ही नहीं है। सलमान और कैफ फिल्म में साथ-साथ काम कर रहे हैं। मनमुटाव होता तो क्या साथ में फिल्म करते। सलमान तो कटरीना का पूरा ख्याल रखते हैं। लोग बेवजह ही दोनों के बारे में अफवाहे उड़ाते रहते हैं।
सलमान द्वारा कटरीना पर हाथ उठाने का यह कोई पहला वाकया नहीं है। फिल्म युवराज की शूटिंग के दौरान भी ऎसी ही खबरें आई थी। तब कहा गया था कि आईपीएल में अक्षय कुमार और कटरीना की नजदीकी से सलमान काफी खफा थे। पर तब भी कटरीना ने खबर का खंडन कर दिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें