सैफ निभाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवारलाल नेहरू का किरदार! 
मुम्बई।
फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढ़ा जल्द ही एक फिल्म लेकर आने वाले है, जिसमें सैफ अली खान पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवारलाल नेहरू का किरदार निभाएंगे। चाचा नेहरू पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका को लेकर सैफ खासे उत्साहित हैं। फिल्म में मुहम्मद अली जिन्ना के रोल के लिए उन्होंने नसीरूद्दीन शाह से बात की है। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर दिल्ली और जोधपुर में की जाएगी। हालाांकि खुद गुरिंदर चड्ढ़ा इस फिल्म को बनाना बड़ी चुनौती मानते हैं। और वह इस फिल्म के लिए काफी समय से रिसर्च कर रहे हैं। 
चड्ढ़ा ने फिल्म के लिए लोकेशन्स डिसाइड कर ली हैं। राष्ट्रीय भवन सहित उन्होने कई और जगह पर भी अनुमति ले ली है। वह अपले ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं। एक ज्योतिषी ने उन्हें सलहा दी है कि वह फिल्म को अक्टूबर में शुरू करें। फिलहाल 52 वर्षीय चड्ढ़ा शनिवार को ब्लैकपूल और मैनचेस्टर के बीच ओलंपिक मशाल को ले कर भागने के लिए काफी उत्साहित हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top