सलमान की खुमारी, फिल्म यूनिट पर भारी 

मुम्बई।
फिल्मी सितारों के अलग ही नखरे होते हैं, और खासकर तब जब वह शूटिंग सेट पर हो। ऎसा ही कुछ "एक था टाइगर" फिल्म की यूनिट के दौरान सलमान खान को लेकर सामने आया। सेट तैयार होने पर फिल्म यूनिट उनका इंतजार करती रही लेकिन सलमान वैनिट वैन से तब तक बाहर नहीं आए, जब तक उनकी खुमारी नहीं उतरी।
सूत्रों के अनुसार सल्लू ने सेट पर खुद ही के नए रूल्स बना रखें हैं। यूनिट के सदस्यों ने जब सल्लू को एक शॉट के लिए बुलाया तो अभिनेता ने आने से साफ इनकार कर दिया और अपनी वैनिटी वैन में ही बैठे रहे। उन्होने टीम से कहा कि, जब मैं तैयार हो जाऊंगा तभी शॉट के लिए बाहर आऊंगा। अब सल्लू को क्या फर्क पड़ेगा कि पूरी यूनिट उनके लिए बाहर इंतजार कर रही है या शूटिंग के लिए देरी हो रही है।
उनकी सुपरस्टार इमेज की वजह से किसी की हिम्मत भी नही कि बॉलीवुड के भाई से कोई पंगा ले सके। सूत्रों के अनुसार इन दिनों अक्सर सलमान सेट पर देरी से आते हैं और आते ही खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लेते हैं।
फिल्म का एक गाना मोरक्को में शूट किया जाना था लेकिन सल्लू ने जाने से साफ इनकार कर दिया, जिसके चलते यूनिट को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए मुम्बई में ही सेट लगाना पड़ा। फिल्म के प्रोडयूर्स आदित्य चोपड़ा भी सलमान की इन हरकतों से काफी परेशान हैं। उन्होने तो हाल ही में यह भी कहा था कि सलमान यह फिल्म केवल अपनी प्रेमिका कैटरीना की वजह से कर रहें हैं और काम पर ध्यान ना देकर वह केवल कैट पर ही ध्यान देते हैं। ऎसे ही चलता रहा तो हर कोई अपनी फिल्म में सल्लू को लेने से पहले दो बार सोचेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top