आग की चपेट में महाराष्ट्र सीएम का दफ्तर 
मुंबई।
महाराष्ट्र मंत्रालय में गुरूवार दोपहर आग लग गई। विधानसभा में भी धुआं उठ रहा है। मौके पर दमकल की करीब 25 गाडियां आग बुझाने में जुटी है। फिलहाल आग की लपटें उठना जारी है तथा आग फैलती जा रही है। समूचे पसिर में धुआं भर गया है। मुख्यमंत्री चव्हाण सुरक्षित हैं तथा मंत्रालय भवन से बाहर निकल आए। 
मंत्रालय को समय रहते खाली करा लिया गया। लेकिन कुछ लोगों के अब भी भवन में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग से बचने के लिए कुछ लोग खिड़कियों के जरिए बाहर छज्जों पर शरण लिए हुए हैं, जिन्हें दमकल महकमा रेसक्यू कर नीचे उतारने की कोशिशों में लगा है।
आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो सकता है। आग चौथी मंजिल पर लगी है, छठी मंजिल पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कार्यालय है। बुझाने की कोशिशों के बीच आग ने छठी मंजिल को भी चपेट में ले लिया है। पुलिस के अनुसार राज्य के वनमंत्री बबनराव पाचपुते के चेंबर में अपराह्न ढाई बजे आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे मंत्रालय भवन तक पहुंच गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top