बाड़मेर, आज 13 घंटे 47 मिनट का दिन
बाड़मेर
सूर्य का दक्षिणायन शुरू हो रहा है। कालावधि के मुताबिक 21 जून देश का सबसे बड़ा दिन है।बाड़मेर में यह दिन करीब पौने चौदह घंटे का होगा। यानी 13 घंटे और 47 मिनट का। गुरुवार को बाड़मेर में सूर्योदय 5.46 बजे और सूर्यास्त शाम ७.33 बजे होगा। 22 जून से 22 दिसंबर के बीच सूर्य का दक्षिणायन शुरू हो जाता है। पृथ्वी लंब-वर्तुल में सूर्य का परिभ्रमण करती है। पृथ्वी का व्यास 23.5 डिग्री से टेढ़ा होने की वजह से ऋतु बदलती हैं। सूर्य के उत्तरायण में धूप तेज होती है, वहीं दक्षिणायन में सर्दी बढ़ती है। 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी कर्क रेखा पर पड़ती है। इस कारण दिन बड़ा और रात छोटी होती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें