बाड़मेर आज के ताजा अपराधिक समाचार
अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर
जुआ खेलते दो गिरफ्तार
बाड़मेर हिन्दुसिंह हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना चौहटन द्वारा कस्बा चौहटन में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलकर एक को लाभ व दुसरे का हानि पहुंचाते हुए मुलजिम राजूसिंह पुत्र मानसिंह राणा राजपूत निवासी चौहटन वगेरा 2 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश पत्ती, पेन, पर्ची व 1120/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1.प्रार्थी श्री हरीसिंह पुत्र राणसिंह निवासी जसोल ने मुलजिम प्रेमसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी झिझनियाली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री सोकत पुत्र सुलेमान मुसलमान नि. नई सियाई ने मुलजिम जेसा पुत्र आमद मुसलमान नि. नई सियाई वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3.प्रार्थी श्री पेमाराम पुत्र चेतनराम जाट नि. बालोतरा ने मुलजिम भेराराम पुत्र लुम्भाराम जाट नि. बायतु पनजी विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बोलेरो नम्बर आरजे 04 टीए 2239 को तेजगति व लापरवाही से चलाने से वाहन पल्टी खाना जिससे मुस्तगीस के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें