सुहागरात में हुआ कुछ ऐसा, अब जिंदगीभर न भुला सकेगा
रानियां.
वार्ड 12 के 30 वर्षीय राकेश ने बड़े अरमानों से शादी की और शादी पर हजारों रुपये खर्च कर दिए। दुल्हन को सोने के जेवर भी दिए लेकिन दुल्हन अगले ही दिन 40 हजार रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई। पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि वह रानियां के मेन बाजार में चाय की दुकान करता है। 
23 मई को वह एक दुकान पर चाय देने गया तो वहां उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने उसे उसकी शादी कराने की बात कही। उसने शादी करवाने के बदले 30 हजार रुपये मांगे। उस व्यक्ति ने उसकी पहचान बठिंडा में रहने वाली गुरमीत कौर से कराई। गुरमीत ने बठिंडा के धोबियान मोहल्ले में रहने वाली 28 वर्षीय मनजीत कौर से मिलाया। शादी करवाने के बदले गुरमीत से 40 हजार रुपये में बात तय हो हुई। 25 मई को सिरसा में राकेश व मनजीत की शादी करा दी। 
राकेश ने बताया कि उसके पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था और मां पैतृक गांव आदमपुर में रहती है। वह अकेला ही रानियां में किराये के मकान में रहते हुए चाय की दुकान करता है। शादी होने के बाद राकेश मनजीत को लेकर आदमपुर चला गया। मां ने मुंह दिखाई की रस्म अदा करते हुए मनजीत को सोने का अढ़ाई तोले का हार दिया और फिर उसी दिन शाम को वे रानियां आ गए। रात को सोने से पहले मनजीत ने राकेश को दूध में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया।
अगले दिन सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि मनजीत गायब है। अलमारी में रखे 40 हजार रुपये और जेवर भी नहीं थे। उसने मनजीत की कई जगह तलाश की। वह गुरमीत से मिलने बठिंडा भी गया और उस व्यक्ति जिसने उसकी बात कराई थी, को भी तलाशा। मगर तीनों का कोई पता नहीं चला। राकेश ने 12 जून को रानियां थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी हंसराज बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने राकेश की शिकायत पर मनजीत कौर, उसके पिता बाबू सिंह व दलाल गुरमीत कौर और अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top