"राउडी राठौड़" ने तोड़ा रेकॉर्ड 

नई दिल्ली। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म "राउडी राठौड़" से यह साबित कर दिया है कि वे अब भी खिलाड़ी नम्बर वन हैं। 2008 में आई "सिंग इज किंग" की सफलता के बाद राउडी राठौड़ अक्षय कि पहली सोलो हिट फिल्म साबित हुई है। राउडी राठौड़ खिलाड़ी कुमार की अब तक की सबसे बड़ी सोलो हिट है। फिल्म की इस धमाकेदार ओपनिंग के लिए अक्षय ने ट्विटर पर अपने फैंस को धन्यवाद दिया है।
कुल 45 करेाड़ के बजट में बनी राउडी राठौड़ ने अपने पहले वीकएंड पर ही 48.5 करोड़ कलैक्ट कर लिए हैं। फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि तीन दिन में ही राउडी राठौड़ ने 48.5 करोड़ का फिगर क्रॉस कर लिया है।
राउडी राठौड़ ने शक्रवार को 15- करोड़ का बिजनेस किया। शनिवार को 14.7 करोड़ का और रविवार को 18.5 करोड़ का बिजनेस किया है। तीन दिन के कलैक्शन को मिलाकर फिल्म ने कुल 48.5 करोड़ का बिजनेस किया है। तरन ने बताया कि यदि शुक्रवार से रिवार के कलैक्शन को देखा जाए तो राउडी राठौड़ ने अगिAपथ को भी पीछे छोड़ दिया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top