"राउडी राठौड़" ने तोड़ा रेकॉर्ड
कुल 45 करेाड़ के बजट में बनी राउडी राठौड़ ने अपने पहले वीकएंड पर ही 48.5 करोड़ कलैक्ट कर लिए हैं। फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि तीन दिन में ही राउडी राठौड़ ने 48.5 करोड़ का फिगर क्रॉस कर लिया है।
राउडी राठौड़ ने शक्रवार को 15- करोड़ का बिजनेस किया। शनिवार को 14.7 करोड़ का और रविवार को 18.5 करोड़ का बिजनेस किया है। तीन दिन के कलैक्शन को मिलाकर फिल्म ने कुल 48.5 करोड़ का बिजनेस किया है। तरन ने बताया कि यदि शुक्रवार से रिवार के कलैक्शन को देखा जाए तो राउडी राठौड़ ने अगिAपथ को भी पीछे छोड़ दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें