रेतीले इलाके में जल चेतना का काम सराहनीय
एक तरफ राजस्थान में जहा सरकारी स्तर पर आम अवाम में पेयजल के समुचित वितरण के लिए सराहनीय प्रयास किये जा रहे हें वही दूसरी तरफ जल जन चेतना के लिए भी सरकारी स्तर पर कई प्रयास किये जा रहे है जिनका असर हर किसी पर नजर आता है . राजस्थान में विसेश्क्र रेतले बाड़मेर जेसलमेर में सी सी डी यू के माध्यम से जल जन चेतना के लिए अब तक जो प्रयास किये गए वही सही मायने में राष्ट्रिय स्तर तक सराहनीय है . यह कहना है सीनियर आई ए एस और राष्ट्रिय ग्रामीण विकास संसथान हेदराबाद के महा निदेशक एम वी राव का . राष्ट्रिय ग्रामीण विकास संसथान हेदराबाद के डारेक्टर जनरल ऩे यह बात देश भर के 11 राज्यों के आई ई सी अधिकारियो की तकनिकी तालीमी और ज्ञान सम्वर्धन कार्यशाला में कही . हेदराबाद के राष्ट्रिय ग्रामीण विकास संसथान में बीते ११ जून से शुरू हुई इस कार्यशाला में बाड़मेर के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह और नागोर के आई ई सी कंसल्टेंट मोहमद सरीफ़ छीपा राजस्थान के सी सी डी यू इकाई की तरफ से चयनित होकर तकनिकी तालीमी और ज्ञान सम्वर्धन में शिरकत कर रहे हें . इस कार्यशाला में ना केवल रेतीले राजस्थान में बीते कुछ बरसो में सरकारी स्तर पर पेयजल की गुणवता को लेकर किये जा रहे प्रयासों को सराहा जा रहा है बल्कि देश भर के अन्य प्रतिभागियों को ईन बातो को सिखने की बात भी की जा रही है . सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ऩे बताया की इस कार्यशाला का आगाज ११ जून को हुआ और अब तक जहा इस कार्यशाला में कई तकनिकी जानकारों ऩे अपनी बात रखी वही दूसरी तरफ देश भर के 11 राज्यों के आई ई सी अधिकारियोको आंध्रप्रदेश के पहले निर्मल गाव में ले जाकर वहा की जल चेतना और निर्मलता की जमीनी जानकारी से भी अवगत करवाया गया . देश भर से आये सी सी डी यू के अधिकारियो को तकनिकी सेशन के साथ साथ हेदराबाद के आस पास के उन गावो में भी फिल्ड विज़िट करवाया जा रहा है जहा पानी को लेकर सरकार ऩे बेहद अच्छे काम धरातल पर उतेरे है . जिन में से संगीगोड़ा , हाजी पल्ली गाव शामिल है . ये वह आंध्रप्रदेश के उन गावो में से है जहा सरकार ऩे पानी कि गुणवत्ता को लेकर गंभीरता से सोचा है काम चाहे किसी अन्य संस्थाओ से करवाए है . लेकिन काम बहुत प्यारे हुए है .राष्ट्रिय ग्रामीण विकास संसथान के असोसिएट प्रोफेसर डाक्टर सिवराम के मुताबित जिस तरह से पानी की गुणवत्ता और जल चेतना को लेकर बाड़मेर में काम किया जा रहा है वेसा ही काम देश के हर इलाके में जरुरी है . उन्होंने कहा की बाड़मेर में आम जनता के सामने पानी की बात को लेकर आई ई सी कंसल्टेंट द्वारा किया जा रहा काम अपने आप में एक अनुकरणीय उदाहरन है .
हेदराबाद .
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें