जैसलमेर, इलाज नहीं कराने पर हुई थी बच्ची की मौत, पिता गिरफ्तार
जैसलमेर.
मंडाई गांव में नवजात बालिका की मृत्यु के मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता दीनसिंह उर्फ दिलीपसिंह को गिरफ्तार किया। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दीनसिंह को 15 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ममता ने बताया कि संपूर्ण जांच में यह सामने आया कि नवजात बालिका के पिता दीनसिंह ने उसे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। उसका स्वास्थ्य खराब होने पर भी उसे अस्पताल इलाज के लिए नहीं ले जाया गया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने उसके पिता दीनसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 13 जून को फतेहगढ़ एसडीएम ने पुलिस थाना सांगड़ में रिर्पोट पेश की कि दीनसिंह उर्फ दिलीपसिंह के घर एक बच्ची का जन्म हुआ है। लेकिन उसकी मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल के निर्देश पर टीम का गठन किया। जिसमें वृत्ताधिकारी सुनिल पंवार, थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा तथा एसडीएम फतेहगढ़ ने टीम का गठन कर दफनाई गई बालिका का पोस्टमार्टम करवाया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें