एनडीए में दरार,नहीं हो पाया फैसला
नई दिल्ली।
शिवसेना कलाम पर अड़ी
एनडीए में शामिल शिवसेना बैठक में शामिल नहीं हुई। शिवसेना यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के खिलाफ उम्मीदवार उतारे जाने के पक्ष में नहीं है। कहा यह भी जा रहा है कि शिवसेना पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीएम संगमा की बजाय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है। हालांकि शिवसेना के नेता संजय राऊत ने बताया कि अंतिम फैसला शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे लेंगे। जदयू और अकाली दल भी प्रणब को समर्थन दिए जाने के पक्ष में हैं। हालांकि भाजपा का एक धड़ा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और एनसीपी नेता पीए संगमा के पक्ष में हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संगमा को समर्थन दिए जाने के पक्ष में हैं। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता जयललिता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहले ही संगमा का समर्थन कर चुके हैं। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी अभी भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर अड़ी हुई है। ममता को भी मनाने की कोशिशें जारी है लेकिन ममता ने साफ कर दिया है कि वह संगमा का समर्थन नहीं करेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें