हज यात्रियों के लिए सऊदी अरब में मेट्रो
जोधपुर।
हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। इस बार यात्री मेट्रो में सफर कर हज पूरा करेंगे। सऊदी अरब सरकार ने इस साल सारे हाजियों को हज से जुडे स्थानों तक ले जाने के लिए यह सहूलियत दी है। ये हाजी एक ही कूपन से पांच दिन तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे।सऊदी सरकार ने चार मेट्रो का इंतजाम किया है, हर मेट्रो में 13 बोगियां होगी। मेट्रो के माध्यम से हाजी मक्का से मीना, मीना से अरफात, अरफात से मुजदलफा, मुजदलफा से मीना और मीना से मक्का तक सफर कर सकेंगे। पिछले साल तक यह सुविधा सिर्फ सऊदी नागरिकों के लिए ही थी। मक्का में हरम शरीफ के नीचे मेट्रो स्टेशन बनाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें