अमोनिया टैंक में लीकेज, 200 मकान खाली कराए
जयपुर।
सिरसी रोड पर 200 फीट बायपास के निकट पांच्यावाला में सोमवार रात एक आइसक्रीम फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कम्प मच गया। फैक्ट्री के मजदूरों के भागते ही आस-पास के लोग भी घर छोड़ भाग छूटे। रिसाव की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के करीब 200 मकान खाली करवा लिए गए।
रिसाव पर काबू पाने के लिए गेल व एचपी कंपनियों से भी विशेषज्ञ बुलाए गए। किसी दुर्घटनावश आग न लगे इसके लिए बिजली भी काट दी गई। करीब पांच दमकलों ने दो-दो दर्जन फेरे लगा टैंक पर लगातार पानी फेंका। रात करीब 11 बजे आपदा प्रबंधन के कार्यकर्ता मुस्तफा कमाल खान ने फैक्ट्री में घुस वॉल्व में लकड़ी का गुटका लगा रिसाव को रोका। करणी विहार थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रिसाव ओमप्रकाश गोस्वामी की संगम फूड प्रोडक्ट में रात करीब आठ बजे गैस टैंक का वॉल्व टूटने से हुआ।पानी फेंकने के अलावा विकल्प नहीं
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल व सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता भी पहुंचे। गैस का असर कम करने के लिए टैंक पर दमकल से पानी डाला गया। वॉल्व टूट जाने से गैस को रोकना मुश्किल हो गया। ऎसे में निर्णय लिया गया कि टैंक के खाली हो जाने तक पानी डाला जाए।
दहशत में लोग
पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन गैस के असर के साथ आस-पास के लोग भी दूर भाग निकले। आपदा प्रबंधन के घटना नियंत्रक अघिकारी धर्मपाल चौधरी ने बताया कि लोगों को मकान से निकाल दूर भिजवाया।
कई अवैध कारखाने
स्थानीय निवासी शिवहरी शर्मा, लालचंद, राहुल सांखला सहित लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में यह एक फैक्ट्री नहीं, इस जैसी कई अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें