डकैतों-पुलिस के बीच मुठभेड़
बहरोड़/ बीबीरानी/ अलवर।
बहरोड़ कस्बे से रविवार देर रात ट्रकों के टायर लूट कर भाग रहे पालपुर मेव गिरोह और पुलिस के बीच बड़ोüद व बीबीरानी में फायरिंग हुई। घटना में एक डकैत पालपुर निवासी नफीस घायल हो गया, जिसने उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय सोमवार को दम तोड़ दिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान अफरातफरी में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वितीय व अलवर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।
पुलिस जीप के मारी टक्कर
घटना की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। बर्डोद के समीप पहुंचते ही मेटाडोर सवार हमलावरों ने पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई तो बदमाश वापस बहरोड़ की तरफ भाग निकले। बर्डोद-रूंध के पास हमलावरों ने मेटाडोर झाडियों में छिपा ली। जैसे ही पुलिस की जीप करीब आई बदमाश मेटाडोर से जीप में टक्कर मार वापस बर्डोद की तरफ भाग गए।दोनों तरफ से हुई फायरिंग
पीछाकर पुलिस ने हमलावरों को बर्डोद में घेर लिया। दोनों तरफ की फायरिंग के बाद लुटेरे फरार हो गए। पुलिस ने खुलेआम डकैती डालने और पुलिस पर प्राणघातक हमला करने के दो मामले दर्ज किए है।
कनपटी पर तानी पिस्तौल
पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब एक बजे मेटाडोर में आए एक दर्जन हथियारबंद डकैतों ने बीएसएनएल केन्द्र के पास खड़े तीन ट्रोलों के टायर खोलने शुरू कर दिए। आवाज सुनकर वाहनों के चालक जागे तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और टायर मेटाडोर में डालकर भाग छूटे।
हमलावरों का सामना करते एक एएसआई व तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल बदमाश नफीस ने दम तोड़ दिया। बर्डोद मे एक अस्थाई पुलिस चौकी शुरू की जाएगी।
उमेशचन्द्र दत्ता, एसपी अलवर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें