डीएनए टेस्ट से पकड़ा गया अबू हमजा
नई दिल्ली।
मुंबई हमले में शामिल सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू हमजा की पहचान डीएनए टेस्ट से हुई। हमजा सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बचने के लिए बार बार नाम बदल देता था। उसने 26 नाम रखे थे। खुफिया सूत्रों के मुताबिक हमजा की पहचान के लिए उसके परिवार के डीएनए सैंपल लिए गए। उन सैंपल को सऊदी अरब भेजा गया। इनमें से एक सैंपल मैच कर गया।
हमजा के कब्जे से पाकिस्तानी पासपोर्ट के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल ने अंसारी को तीस हजारी कोर्ट में चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट विनोद यादव की अदालत में पेश किया। जज ने अंसारी को 5 जुलाई तक रिमांड के तहत स्पेशल सेल के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक अंसारी मूल रूप से महाराष्ट्र के बीड़ का रहने वाला है। उसे महाराष्ट्र की अच्छी-खासी जानकारी थी। वह पाकिस्तान में अपने आकाओं के साथ टीवी पर पूरे ऑपरेशन को देखकर बीच-बीच में कसाब और उसके साथियों को हिंदी में निर्देश दे रहा था। बताया गया है कि इसी ने कसाब सहित अन्य आतंकियों को हिंदी सिखाई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें