एक पंच से सलमान पकड़ सकते हैं बिस्तर? 
मुंबई। 
बॉलीवुड में "दबंग" के नाम से मशहूर सलमान खान को स्टंट्स सीन से दूर रहने को कहा गया है। एक सिंपल सा एक्शन सीन भी उनकी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। बताया जा रहा है कि सलमान की न्यूरोलॉजिकल कंडीशन अच्छी नहीं है। 
एक करीबी मित्र के मुताबिक सलमान के फेस के लिए हल्का सा पंच भी उन्हें काफी दर्द दे सकता है। सलमान के फैमिली मेंबर्स ने मिलकर तय किया है कि शूटिंग के दौरान सलमान खतरे से बाहर रहें। इससे सलमान की आने वाली फिल्मों पर ब्रेक लग सकता है। 
दरअसल सलमान की ज्यादातर फिल्में एक्शन सीन वाली हैं। सलमान की अपकमिंग मूवीज में अरबाज खान की दबंग-2,सोहेल की शेर खान और शिरीष कुंदर की किक हैं। इन सभी फिल्मों में स्टंट सींस होंगे। अगर सलमान एक्शन सीन नहीं करेंग तो शूटिंग रूक सकती है। ]
ऎसे में जिन फिल्म मेकर्स को सलमान की ज्यादा चिंता है उन्होंने तो समाधान तलाशना भी शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सोहेल और साजिद नाडियाडवाला ने लॉस एंजिल्स और हांगकांग से स्टंट डायरेक्टर्स बुलवाए हैं। हालांकिए सलमान भी इतनी आसानी से कहां मानने वाले हैं। उन्होंने तो यही तय किया है कि वह बिल्कुल आराम नहीं कर सकते। वह अपनी शूटिंग जारी रखेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल सलमान ने अमरीका में अपना इलाज कराया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top