मेरा अपमान किया, मुझे इस्तेमाल किया: सानिया मिर्जा
नई दिल्ली.
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर पलटवार किया है। एआईटीए की ओर से कर्नल चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि टेनिस संघ सानिया की उपलब्धियों से वाकिफ है और हम उनका सम्मान करते हैं। एआईटीए ने साफ किया है कि ओलिंपिक में चयन मेरिट के आधार पर हुआ है।सानिया ने पूरे विवाद पर कहा, 'वैसे तो मैं महेश भूपति को पार्टनर बनाना पसंद करती हूं लेकिन देश हित में मैं लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने के लिए तैयार हूं।' सानिया ने अखिल भारतीय टेनिस संघ के रवैये पर आश्चर्य जताया जिसने कि लिएंडर के साथ खेलने के लिए उन पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाया।पेस-भूपति के टकराव को लेकर चल रहे घटनाक्रम पर सानिया पहली बार बोलीं। उन्होंने कहा, 'इक्कीसवीं सदी की भारतीय नारी के रूप में मुझे यही लगता है कि भारतीय टेनिस जगत के दिग्गजों के झगड़े में मेरा नाम अपमानजनक ढंग से पेश किया गया और उन्हें शांत करने के लिए मेरा इस्तेमाल किया गया।'सानिया ने लिएंडर पेस के पिता डॉ.वेस पेस को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने कहा था कि सानिया को यह लिखित में देना होगा कि वे लिएंडर को ही पार्टनर बनाएंगी। सानिया ने कहा, 'मेरी प्रतिबद्धता लिएंडर के प्रति नहीं अपने देश के प्रति है। यदि मुझे विष्णु वर्धन को भी पार्टनर बनाने के लिए कहा जाएगा तो मैं मना नहीं करूंगी।'सानिया मिर्जा को लंदन ओलिंपिक में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिल गया है। सानिया को रश्मि चक्रवर्ती के साथ महिला डबल्स में खेलने का मौका दिया गया है जबकि मिक्स्ड डबल्स के लिए भी सानिया ने बतौर लिएंडर की पार्टनर के रूप में पात्रता हासिल कर ली है। सोमदेव देवबर्मन को भी पुरुष सिंगल्स के लिए वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को आईटीएफ अध्यक्ष फ्रांसिस्को रिकी बिट्टी से पत्र मिला है जिसमें उन्होंने वाइल्ड कार्ड प्रवेश की जानकारी दी। सानिया के वाइल्ड कार्ड प्रवेश के बाद अब लंदन ओलिंपिक में भारतीय टेनिस टीम के सदस्यों की संख्या सात हो गई है। टीम के सात सदस्य हैं- लिएंडर पेस, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, विष्णु वर्धन, सोमदेव देवबर्मन, सानिया मिर्जा और रश्मि चक्रवर्ती।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें