कलेक्टर एसपी ने देखी शहर की समस्याएं
कलेक्टर शुचि त्यागी व एसपी ममता राहुल विश्रोई ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर शहरी समस्याओं का जायजा लिया। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों के वाहनों का काफिला गड़सीसर चौराहा पहुंचा। जहां से इस दल ने पैदल भ्रमण शुरू किया। सबसे पहले इस क्षेत्र में चल रहे आरयूआईडीपी के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही काम पूरा करवाएं। साथ ही जगह जगह खोदे गए गड्ढों पर तत्काल डामरीकरण करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गड़सीसर सरोवर का भी दौरा कर नगरपरिषद के आयुक्त माहेश्वरी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर व एसपी के साथ नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी, आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता महेन्द्र सिंह, प्रोबेशनल आरपीएस सुनील कुमार, एएसआई के स्थानीय प्रतिनिधि महेन्द्र जाट व जलदाय तथा डिस्कॉम के अधिकारी साथ थे।
जैसलमेर
कलेक्टर शुचि त्यागी व एसपी ममता राहुल विश्रोई ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर शहरी समस्याओं का जायजा लिया। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों के वाहनों का काफिला गड़सीसर चौराहा पहुंचा। जहां से इस दल ने पैदल भ्रमण शुरू किया। सबसे पहले इस क्षेत्र में चल रहे आरयूआईडीपी के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही काम पूरा करवाएं। साथ ही जगह जगह खोदे गए गड्ढों पर तत्काल डामरीकरण करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गड़सीसर सरोवर का भी दौरा कर नगरपरिषद के आयुक्त माहेश्वरी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर व एसपी के साथ नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी, आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता महेन्द्र सिंह, प्रोबेशनल आरपीएस सुनील कुमार, एएसआई के स्थानीय प्रतिनिधि महेन्द्र जाट व जलदाय तथा डिस्कॉम के अधिकारी साथ थे। दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवारों का जायजा लिया
गोपा चौक पुलिस चौकी के पास करीब 8 माह पूर्व क्षतिग्रस्त हुई दुर्ग की दीवार की नहीं हो रही मरम्मत के संबंध में कलेक्टर त्यागी व एसपी ममता विश्रोई ने पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि से चर्चा की। पुरातत्व विभाग के महेन्द्र जाट ने बताया कि इस कार्य की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव डीजी ऑफिस भेजा हुआ है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें