बुनियादी सेवाओं से जुड़े विकास कार्यो में गति लाएँ त्यागी
जैसलमेर,
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अधिशाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देश दिये कि वे जैसलमेर शहर में योजनान्तर्गत संचालित किए जा रहे विकास कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण कराएँ ताकि नागरिकों को सुविधा का लाभ मिल सकें। उन्होंने विकास कार्यो की धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया एवं निर्देश प्रदान किए कि प्रभावी मॉनेटरिंग कर ठेकेदारों द्वारा किये जाने वाले कार्य में गति लाएँ।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार को उनके सभाकक्ष में आयोजित सिटी लेवल कमेटी की बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के साथ ही अन्य जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।
मोहनग़ पम्पिंग स्टेशन को 15 जुलाई तक चालू करें
जिला कलक्टर ने बैठक में आरयूआईडीपी के चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए जैसलमेर नगर में पेयजल सुधार व्यवस्था के तहत मोहनग पाईप लाईन एवं पम्पिंग स्टेशन कार्य को 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। ओवर हैड टैंक से एक माह में चालू करें पानी वितरण
उन्होंने जैसलमेर शहर में बबर मगरा एवं जयनारायण व्यास कॉलोनी में बने ओवर हैड टैंक से एक माह में जलापूर्ति वितरण व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
गड्डो को भरवाने की कार्यवाही साथसाथ करें
जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि सीवरेज नेटवर्क का जो कार्य चल रहा है एवं वह पूर्ण हो गया है उन सभी गड्डो को शीघ्र भरवाएँ एवं उस पर डामरीकरण का कार्य भी कराएँ ताकि वर्षा होने परं पानी एकत्रित की समस्या नहीं रहे।
कम्पोस्टर प्लांट के लिए डीपीआर बनाएँ
उन्होंने सहायक अभियंता नगरपरिषद को निर्देश दिये कि ठोस कचरा निस्तारण योजना क्षेत्र में कम्पोस्टर प्लांट लगाने के नगरपरिषद स्तर से निविदा जारी कर डीपीआर बनाएं एवं प्लांट लगाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें।
ठेकेदार का करें पाबंद समय पर करे कार्य
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य समय पर नहीं कर रहा हैं उनको ब्लेकलिस्ट घोषित कराएँ। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में से निकल रहे गंदे नाले की जलमल निकासी परिसर से बाहर कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता जताई।
कार्य में लाएँ गति
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर ने भी कार्य की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए सलाह दी कि किसी भी सूरत में ठेकेदार को पाबंद कर कार्य समय पर कराएँ ताकि नगरवासियों को इनका लाभ मिल सकें। उन्होंने सीवरेज नेटवर्क कार्य को शहर के अन्दर के भाग में भी शीघ्र चालू करने की आवश्यकता जताई।
अधिशाषी अभियंता आरयूआईडीपी महेन्द्रसिंह पंवार ने बैठक में आरयूआईडीपी योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज योजना में 3 नालों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोहनग पम्पिंग स्टेशन को शीघ्र ही चालू करने की कार्यवाही कर दी जाएगी।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता,सार्वजनिक निर्माण विभाग एस.आर.तुनगारिया,कनिष्ठ अभियंता जयसिंह परिहार, अधिशाषी अभियंता विद्युत किशन गौड़ उपस्थित थे।
राजस्थान में व्यापक गतिविधियां होंगी, अधिकाधिक पौधारोपण करें :त्यागी
जैसलमेर,
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने हरित राजस्थान कार्यक्रम वार्षिक कार्ययोजना 201213 की चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और संपूर्ण जिले को हराभरा बनाने में अपनी सहभागिता निभाएँ।
जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हरित राजस्थान कार्यक्रम की वार्षिक कार्ययोजना की बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आवंटित लक्ष्यो क अनुरुप करें पौधारोपण
जिला कलक्टर ने गत वर्ष हरित राजस्थान कार्यक्रम में आवंटित लक्ष्य के अनुरुप जिन विभागों ने वृक्षारोपण नहीं किया उसे गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी की इस बार सभी विभाग लक्ष्य अनुरूप पौधारोपण करेगें एवं इस कार्य में लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समय पर उपलब्ध कराएँ पौधे
जिला कलक्टर त्यागी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी विभागों को इस क्षेत्र में आबोहवा के अनुकूल सुरक्षित पल्लवन में सक्षम पौधे वर्षा होते ही उपलब्ध कराएँ ताकि जिले में समय पर पौधारोपण कार्य हो सकें।
पौधरोपण में हो सेना की महत्वपूर्ण भूमिका
जिला कलक्टर त्यागी ने उपवन संरक्षक को निर्देश दिये कि वे सेना, सीमा सुरक्षा बल तथा वायुसेना को अधिकाधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दे ताकि वे वृक्षारोपण कर क्षेत्र को हराभरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण में अपना पूरा योगदान दे सकें।
पवन एवं सौर ऊर्जा कम्पनियों को पौधे लगाने के लिए करें प्रेरित
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने उपवन संरक्षक को कहा कि वे खनिज विभाग के साथ ही पवन एवं सौर प्लांट कम्पनियों को भी अधिकाधिक पौधे उपलब्ध कराएँ ताकि उन्हें भी उनके क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने नगरपरिषद जैसलमेर व नगरपालिका पोकरण क्षेत्र में रिक्त पड़ी भूमि पर भी पौधे लगाने के निर्देश दिए ताकि उस पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं हो।
हरिज राजस्थान कार्ययोजना की दी जानकारी
उपवन संरक्षक जी. आर. सुथार ने बैठक में हरित राजस्थान कार्यक्रम की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 201213 के लक्ष्य की विस्तार से जानकारी कराई एवं विभागवार वृक्षारोपण लगाये जाने वाले लक्ष्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
किसानों को भी करे प्रेरित
उपवन संरक्षक विश्व खाद्य कार्यक्रम ने उपनिदेशक कृषि विस्तार से आग्रह किया कि वे किसानों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि उनके खेत भी हरेभरे बन सकें। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के बकाया कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें
जैसलमेर,
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेन्सी को निर्देश दिये कि वे बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराएँ। उन्होंने निर्देश दिऐ कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उनके उपयोगिता प्रमाणपत्र तत्काल प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही सम्बन्धित कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारीगण उपस्थित थे।
योजना में निर्मित कार्यो का भौतिक सत्यापन करें
जिला कलक्टर त्यागी ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास अधिकारी इस योजना में निर्मित कार्यो का भौतिक सत्यापन करें।
पेयजल कार्यो को करें प्राथमिकता से
जिला कलक्टर ने वर्ष 201112 में जलदाय विभाग के स्वीकृत कार्यो की चर्चा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करें ताकि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो।
स्वीकृत नहीं होने योग्य कार्यो की टिप्पणी करें
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जो कार्य किसी कमी के कारण होने लायक नहीं है उनके संबंध में टिप्पणी सहित शीघ्र प्रस्तुत करे ताकि संबंधित सांसद को सूचित किया जा सकें एवं उनसे दूसरे कार्य स्वीकृत करने के लिए लिखा जा सकें।
विकास अधिकारीगण करें समीक्षा
उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये ि कवे एम.पी व एम.एल.ए लेड में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा अपने स्तर पर करें एवं जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनमें उपयोगिता प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर दें।
अधिशाषी अभियन्ता फकीरचंद ने बैठक में सांसद स्थानीय विकास योजना में स्वीकृत कार्य, पूर्ण हुए कार्यो एवं बकाया कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
ये थे उपस्थित
बैठक में सम समिति के विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, जैसलमेर रमेशचन्द्र माथुर, सांकड़ा छोगाराम विश्नोई , लेखाधिकारी शुभकरण रतनू, अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता उपस्थित थे एवं उन्हें योजनान्तर्गत विकास कार्यो की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
बीएडीपी योजना पर हुई विस्तृत समीक्षा जिला कलक्टर ने कहा शिथिलता बर्दाश्त नहीं
जैसलमेर,
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सीमाक्षेत्र विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेन्सी को निर्देश दिए कि बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने पूर्ण कार्यो के उपयोगिता प्रमाणपत्र तत्काल पेश करनेकी हिदायत दी।
जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीमाक्षेत्र विकास योजना की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश प्रदान किये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेव सिंह उज्जवल के साथ ही कार्यकारी एजेन्सी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पूर्णता प्रमाणपत्र पेश करें
जिला कलक्टर ने बीएडीपी योजना में वर्ष 200809, 200910, 201011 तथा 201112 के एजेन्सीवार स्वीकृत कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए हिदायत दी की जिन एजेन्सी ने वर्ष 200809 व 200910 में जो कार्य पूर्ण कर लिए है उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्णता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने वर्ष 201011 व 201112 में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये।
पेयजल कार्य पूर्ण करें सर्वोच्च प्राथमिकता से
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बीएडीपी में पेयजल के जो कार्य स्वीकृत किये गये हैं उनको शीघ्र चालू करें ताकि इस योजना का लोगों को लाभ मिल सकें। जो कार्य पूर्ण हो गये उनका पूर्णता प्रमाणपत्र भी साथ ही देवें।
सितम्बर तक कराएँ पेयजल के कार्य पूर्ण
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिये कि पेयजल स्कीम के लिये वर्ष 201011 में जो कार्य स्वीकृत किये गये उन्हें सितम्बर,2012 तक आवश्यक रुप से पूर्ण करें। उन्होंने हिदायत दी की कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारीगण के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
समयावधि में कराएँ कार्य पूर्ण
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण, पेयजल, विद्युत, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बीएडीपी में जो कार्य स्वीकृत किए जाते हैं उनको निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते।
कार्यो की प्रगति की दी जानकारी
बैठक में कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों ने बीएडीपी में स्वीकृत कार्यो के विरुद्ध किए गये पूर्ण कार्यो ,बकाया कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें