जाटो के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं करगे : कर्नल सोनाराम
बाड़मेर 
बाड़मेर बायतु विधायक और मुख्यमंत्री खेमे के विरोधी विधायक कर्नल सोनाराम ने कहा की राज्य सरकार जाटो के आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करे वरना पुरे राजस्थान में जाट आन्दोलन पर उतारू हो जायेंगे ,कर्नल ने बुधवार की रोज बाड़मेर में सर्किट हाउस में पत्रकार से बात करते वकत कही और उन्होंने कहा की  हम गुर्जर आरक्षण के खिलाफ नहीं हें मगर यह आरक्षण जाटो की किम्मत पर दिया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा की आयोग के अध्यक्ष के डी इसरानी को तत्काल हटाया जाए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जाटो के दो फाड़ करना चाहते हें मगर जाट गहलोत की मंशा को भांप चुके हें उन्हें इस इरादे में सफल नहीं होने देंगे ,कर्नल ने स्पष्ट किया की गुर्जरों को जाटों की किम्मत पर आरक्षण नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता हें तो जाट चुप नहीं बैठेंगे पुरे राजस्थान में जाट आन्दोलन करेंगे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top