बेटी के पैरों में पिता ने जकड़ीं बेडियां
जमशेदपुर/सरायकेला। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक बेटी को उसके ही पिता द्वारा कथित तौर पर चरित्रहीन होने के संदेह में पैरों में बेडिया लगा कर लगभग एक महीने तक पेड़ से बांध कर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
उसके चरित्र पर संदेह के चलते पिता ने कथित तौर पर उसे एक नीम के पेड़ से बांध कर रखा था। वह किसी तरह भाग कर जमशेदपुर पहुंची तथा तबीयत खराब होने की वजह से एमजीएम अस्पताल के आसपास घूम रही थी। कुछ लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। 35 वर्षीय इस महिला की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे सुलह सफाई के बाद पति को सौपे जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें