राहुल की गर्लफ्रंड कौन? प्रिंसेज या वेरोनिका
नई दिल्ली।
क्या कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अफगानिस्तान राजपरिवार की एक बाला को जीवन साथी बनाने जा रहे हैं? मंगलवार को इससे संबंधित खबर कुछ विदेशी वेबसाइट और वेब पोर्टल पर नजर आई। अंग्रेजी अखबार संडे गार्जियन ने खुलासा किया है कि कांग्रेस के युवराज अफगानिस्तान के पूर्व शासक मोहम्मद जहीर की पोती के काफी करीब हैं।
होटल में प्रिंसेज के साथ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल दिल्ली के अमन होटल में काफी समय बिताते हैं। इसी होटल के जिम और फिटनेस सेंटर में उनका आना जाना है। रिपोर्ट के अनुसार राहुल के साथ इस प्रिंसेस को यहां भी देखा गया है।
एक्स गर्लफ्रेंड "वेरोनिका" की चर्चा भी
कौन है राजकुमारी?
इस अनाम राजकुमारी के दादा मोहम्मद जहीर अफगानिस्तान देश के राष्ट्रपिता कहलाते हैं। वे चार दशकों तक इस देश पर शासन कर चुके हैं। 1973 में हुए तख्तापलट के बाद वे इटली चले गए और फिर 2002 में लौटे। 2007 में 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
कौन है वेरोनिका ?
अफगान प्रिंसेज को लेकर इस खबर के साथ ही राहुल गांधी की एक्स गर्लफ्रेंड "वेरोनिका" को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। इस स्पेनिश बाला का नाम कई बर्षो से राहुल गाधी के साथ जोड़ा जाता रहा है। वेनेजुएला में पली-बढ़ी वेरोनिका और राहुल को 1999 के विश्वकप के दौरान एक साथ देखा गया था। तभी से दोनों के करीबी रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें