वीना की डारेक्टर संग पेन्टी शॉपिंग
मुंबई। पाकिस्तानी बोल्ड एक्ट्रेस वीना मलिक हाल ही डायरेक्टर हेमंत मधुकर के साथ शांपिंग को लेकर खासी चर्चा में हैं। दरअसल, वीना इस आउटिंग पर हेमंत के साथ बिकनी-पेंटीज खरीदते नजर आईं।
ज्ञात हो कि वीना डायरेक्टर हेमंत मधुकर के साथ फिल्म मुंबई 125 किलोमीटर में काम कर रही है। और दोनों के बीच रोमांस की खबरे लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऎसे में पेंटीज खरीदते हुए उनके फोटोज ने इंडस्ट्री में इस 'रोमांस एट वर्क' को और हवा दे दी है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों के डेटिंग और रोमांस की खबरे पहले भी आ चुकी है। और यह दूसरी बार हुआ है जब वीना को डायरेक्टर के साथ रोमाटिंग मूड में देखा गया है।
मुंबई 125 किलोमीटर का फसाना
भारत में बिग बोस मे एंट्री और अश्मित पटेल के साथ अंतरंग संबंधों से चर्चा में आई वीना अब फिल्म मुंबई 125 किलोमीटर की शूटिंग में व्यस्त है। इससे पहले इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वीना के गायब होने की खबरे भी सुखियों में रही। हालांकि बाद में मुंबई के ही एक होटल में वीना मिल गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें