दिल्ली के शास्त्री भवन में आग
नई दिल्ली। 
नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के एक कार्यालय में आग लगने के मुश्किल से दो दिन बाद बुधवार को शास्त्री भवन में मामूली आग लग गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार यह मामूली आग थी, जो शास्त्री भवन की चौथी मंजिल पर एक बिजली वितरण बॉक्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
उन्होंने बताया आग सुबह 11.50 बजे लगी। दमकल की पांच गाडियां मौके पर पहुंच गई थीं लेकिन शास्त्री भवन के कर्मचारियों ने ही आग पर तुरंत काबू पा लिया था। शास्त्री भवन की चौथी मंजिल पर कानून एवं न्याय मंत्रालय, कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय के सहित कई मंत्रालयों के कार्यालय हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top