लाइन लगाकर लड़कियों से होता है सेक्स 
लंदन।
ब्रिटेन में इंटरनेट के कारण बच्चों में हिंसा की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। बच्चों के यौन शोषण पर आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है। सांसदों के समक्ष रखी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 साल तक की लड़कियों को काम वासना मिटाने के लिए लंबी कतार में खड़े लड़कों को संतुष्ट करना पड़ता है। 
लंदन में कई ऎसी जगहें हैं जहां बच्चों से सामूहिक मुख मैथुन कराया जाता है। बच्चों के साथ वैसा ही बर्ताव किया जाता है जैसा पोर्न फिल्मों में होता है। बच्चों के कल्याण के मामले की उपायुक्त सू बेरलोविज की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोई गांव या कस्बा ऎसा नहीं है जहां बच्चों से यौन शोषण न होता है। 
रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन चैट के जरिए लड़के लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें मिलने के लिए बुलाते है फिर किसी पार्क में उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है। इसके बाद लड़कों का दूसरा ग्रुप पीडित को पार्क में दूसरी जगह ले जाकर बलात्कार करता है। रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट के कारण बच्चों को यह नार्मल लगता है। वे सोचते हैं कि पोर्न फिल्मों की तरह सीन कर रहे है। लड़कों के गैंग लड़कियों के खिलाफ यौन हिंसा कर रहे हैं। 
रिपोर्ट में इस प्रवृत्ति पर नियंत्रण के लिए ऎसे सिस्टम की जरूरत बताई गई है जिसके तहत इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियां पोर्न साइट को तब तक ब्लॉक करके रखा जाए जब तक कि माता पिता खुद इनकी मांग न करे। साथ ही बच्चों के मोबाइल पर भी नियंत्रण रखा जाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top