गैंग रेप केस में 3 डॉक्टर फंसे
भुवनेश्वर।
ओडिशा पुलिस ने तीन चिकित्सकों के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। इनमें से एक चिकित्सक एक अस्पताल का अधीक्षक है। चिकित्सकों के खिलाफ यह आरोप पत्र पिछले वर्ष 28 नवम्बर को सामूहिक बलात्कार की शिकार एक युवती के इलाज में कथित लापरवाही बरतने के लिए दाखिल किया गया है।राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने 19 वर्षीया युवती के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में पुरी जिले के पिपली में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में यह चौथा आरोप पत्र दाखिल किया है।
अधिकारी ने कहा, तीनों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति (उत्पीड़न निवारक) अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। ज्ञात हो कि कुछ व्यक्तियों ने युवतियों के साथ भुवनेश्वर से 10 किलोमीटर दूर उसके अर्जुनगोडा गांव के पास पिछले वर्ष 28 नवम्बर को बलात्कार किया था। चिकित्सकों पर युवती का उचित इलाज न करने का आरोप है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें