कॉलेज में सीट वृद्धि की मांग को लेकर उग्र पदशर्न की चेतावनी 
बाड़मेर 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरूवार को प्रात महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं तथा नये प्रवेश सत्र 2012-13 में घटाई गई महाविद्यालय की सीटों को यथावत रखने तथा नये सैक्शन स्वीकृत करने की मांग की। तथा जिला कलैक्टर डा.विणा प्रधान को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। 
अभाविप के जिला संयोजक नरपतराज मु ने बताया कि गुरूवार को महाविद्यालय में सैक्शन वृद्धि को लेकर तथा सत्र 201112 में बाई गई सीटों को 201213 में घटाई गई के विरोध में तथा पिछले सत्र के सैक्शनों को यथावत रखने तथा नये सैक्शन स्वीकृत करने के सन्दर्भ मे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर बताया कि समय रहते हुए सीटों में राज्य सरकार वृद्धि करे जिससे छात्रों को प्रवेश में राहत मिले। 
जिला सहसंयोजक गजेन्द्रसिह खारा ने कहा कि यह सीमावर्ती क्षेत्र का सबसे बड़ा महाविद्यालय होते हुए जिले की अधिक आबादी होने के कारण महाविद्यालय में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थीयों की संख्या अधिक है इस कारण एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंपकर सैंक्शन बाने की मांग की तथा चेतावनी देते हुए बताया कि समय रहते हुए यदि सीटों मे वृद्धि नहीं की तो विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन करेगा। युवा व्यवसायी विक्रमसिंह जैसिंधर ने कहा कि छात्र भारत का भविष्य उनकी समस्याओं का सरकार पूर्ण समाधान करें।जिला प्रमुख विजेन्द्र ने कहा राज्य सरकार द्वारा बाई गई सीटों को पुनः घटाना बड़े दुख की बात है ज्ञापन सौपने के दौरान दिनेशपाल लखा(ल्।ब्), चन्द्रप्रकाश चन्देल, तेजाराम सउ, राणसिंह आगोर, टिपु सुल्तान, भुरचन्द जागिड़ गोपालसिंह ओला, मोहन बेनिवाल, पारससिंह राजपुरोहित, प्रशान्त सिंघवी, पदमाराम, भीमसिंह बरीयाड़ा, अक्षय सालेचा, हनुमानसिंह, महिपालसिंह बावड़ी, सुरेश शर्मा, सवाई जागिड़,जयकिशन मेघवाल, चुतराराम भील,विजयसिंह, राहुलसिंह,भीखाराम कोशलु गिरधरसिंह,रवि चन्देल, हरिसिंह, हरपालसिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top