सचिन को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा 
नई दिल्ली। 
सांसद सचिन तेंदुलकर को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सचिन को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बंगले के सामने वाला घर आवंटित किया जा रहा है। चूंकि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है इसलिए सचिन को भी जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सचिन का बंगला राहुल गांधी के घर के सामने है इसलिए सुरक्षा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि सचिन जब दिल्ली में हों तब उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। दो एस्कॉर्ट व्हीकल और 50 सुरक्षा गार्ड उनके बंगले के बाहर तैनात रहेंगे।सचिन इंटरनेशनल फिगर हैं इसलिए मुंबई में भी उनको महाराष्ट्र पुलिस इसी तरह की सुरक्षा मुहैया कराती है। पिछले कई साल से सचिन की सुरक्षा कर रहे महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी अगले कुछ हफ्तों में दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वे सचिन के बंगले को देखेंगे और दिल्ली पुलिस को सुरक्षा के बारे में जानकारी देंगे। सूत्रों के मुताबिक सचिन जब भी दिल्ली में रहेंगे तब महाराष्ट्र पुलिस के कुछ अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top