झूठी पूनम का एक और झूठा दावा
नई दिल्ली।
मॉडल पूनम पांडे का एक और दावा कि टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने उन्हें लोकपाल आंदोलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा हैं। लेकिन यह सुनने को मिल रहा है कि यह कहानी पुरी तरह से गलत है। किरण बेदी ने रिर्पोट का खंडन किया है, उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती वह (पूनम) किस के बारे में बात कर रही हैं।" इससे पहले पूनम ने भी आरोप लगाया था कि वह जिस्म के निर्देशक अमित सक्सेना के साथ एक फिल्म कर रही थी। यह झूठ तब सामने आया जब बेदी ने यह स्टेटमेंट सुना और वह हक्की बक्की रह गई।बेदी ने साफ इंकार करते हुए कहा कि इस तरह का उन्होंने कोई इंविटेशन पूनम को नहीं भेजा है।दूसरी ओर पूनम ने तो प्रेस स्टेटमेंट भी जारी करवा दी कि किरन बेदी द्वारा उन्हें टीम अन्ना ये जुड़ने का आग्रह किया गया है। अब पूनम की बातों पर क्यों कोई विश्वास करे, इससे पहले भी कई बार झूठे दावे कर चुकी हैं मैडम।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें