एक फोन और सरकार से पाइए पांच लाख रुपये
मुंबई.
बीड़ जिले में सामने आए भ्रूण हत्या के नए मामलों को मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जानकारी देने वालों को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। शनिवार को बीड़ शहर के बार्शी इलाके में नवजात बच्चों के दो भ्रूण पाए गए थे।इस घटना को भ्रूण हत्या की नजर से देखा जा रहा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि इस बाबत जानकारी देने वालों को सरकार की तरफ से इनाम के तौर पर पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से आह्वान भी किया कि वे भ्रूण को नाली में फेंकने वाले और घटना के जिम्मेदार लोगों की जानकारी पुलिस को दें। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव जयंतकुमार बांठिया से भी इस बारे में चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक के. सुब्रमण्यम, औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त, परिवार कल्याण आयुक्त और स्वास्थ्य निदेशक को बीड़ जाकर घटना की जांच करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए और कहा कि भ्रूण की डीएनए जांच कराई जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें