अन्ना-रामदेव की हुंकार,कल से आंदोलन
नई दिल्ली।
जंतर-मंतर पर मंच से बोलते हुए रामदेव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक समर्थन पत्र भी सौपेंगे। यह समर्थन पत्र ग्राम समितियों द्वारा जारी किया रहेगा। कल से पूरे देश भर में ग्राम आंदोलन समितियां अपना काम शुरू करेगी।
रामदेव ने पीएम से भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने का आ±वान भी किया। एफडीआई का विरोध करते हुए कहा कि इसमें काला धन लगा हुआ है।
रामदेव ने कहा कि कालेधन के मुद्दे पर नेताओं से मिलूंगा। सोनिया, गडकरी, लालू और मुलायम से मिलूंगा। उन्होंने कहा कि सत्ता पर बैठे लोग कमजोर है। पीएम मजबूत लोकपाल बिल से क्यों डरते है। हम कोई साजिश नहीं कर रहे है। उन्होेने कहा कि 4 जून से ग्राम आंदोलन की शुरूआत करेंगे। जिसमें करीब 6 लाख गांव हिस्सा लेंगे।
रामदेव के साथ आने से ताकत बढ़ी: अन्ना
जंतर-मंतर पर अपने दिए गए भाषण में अन्ना हजारे ने कहा कि योग गुरू रामदेव के भ्रष्टाचार की लड़ाई में साथ आने पर ताकत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उनके आने से यह लड़ाई और भी मजबूत हो गई।
अन्ना ने आ±वान करते हुए कहा कि देश में बढ़ रहे घोटालेबाजों को जेल भेज कर रहेंगे। आरोप लगाते हुए गांधीवादी नेता अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से देश में विकास रूका। हम लोकपाल के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। अन्ना ने कहा कि सिर्फ कहने से भ्रष्टाचार नहीं जाएगा बल्कि करना भी होगा। अब समय आ गया है कि हमें एक बार फिर से आजादी की दूसरी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकपाल लाओं नहीं तो जाओ।
राइट टू रिजेक्ट कानूल लाओ
जंतर-मंतर पर अन्ना ने मतदान के वक्त राइट टू रिजेक्ट कानून लाने की मांग की। अन्ना ने कहा कि इस देश की जनता को हक है कि वह भ्रष्ट वोटर को रिजेक्ट कर सके। वोट देने वाले मतदाता को हक है कि भ्रष्ट उम्मीदवार को सत्ता पर बैठने से रोके। । अन्ना ने आ±वान करते हुए कहा कि अभी राइट टू रिजेक्ट के लिए भी लड़ना है।
देश के गुंडों से लड़ रहे हैं लड़ाई
अन्ना ने वहां पर मौजूद समर्थकों को संबोंधित करते हुए कहा कि हम देश के गुंडों से लड़ाई लड़ रहे है। इस लड़ाई को आखिरी सांस तक जारी रखेंगे। बड़ा बनने के लिए त्याग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम देश में बदलाव लाकर रहेंगे। अपनी छवि को बेदाग बताते हुए अन्ना ने कहा कि मेरी छवि पर बिल्कुल भी दाग नहीं है। समाजसेवा करता हूं और मुझे इस कार्य को करने में बड़ी खुशी होती है। क्योंकि पूरा भारत मेरा परिवार है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें