संस्कार शिविर में बच्चों को दिया धार्मिक नॉलेज
बाड़मेर
स्थानक भवन में पिछले पंद्रह दिनों से चल रहे ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा है।श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के मंत्री जितेंद्र बाठिया ने बताया कि शिविर में 140 प्रतिभागी रोजाना सुबह सात बजे नैतिक, व्यावहारिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं धार्मिक ज्ञान सीख रहे हैं। शिविर संयोजक कैलाश बोहरा ने बताया कि रविवार को संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शिशु ग्रुप, बालक ग्रुप व बालिका ग्रुप ने भाग लिया। कार्यक्रम में तीनों ग्रुप के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। निर्णायक ताराचंद चौपड़ा व मनीषा सुराणा ने कहा कि जो प्रतिभागी असफल रहता है उसे कभी घबराना नहीं चाहिए। असफल रहने वाला ही सफलता की सीढ़ी चूमता है। जितेंद्र बाठिया ने बताया कि शिशु वर्ग में प्रथम स्थान आस्था वडेरा, द्वितीय हीना संखलेचा व आदित्य बाठिया तथा तृतीय स्थान काजल वडेरा ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालक ग्रुप में ललित धारीवाल व अक्षय चौपड़ा प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय एवं गौरव बोहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में पूजा जैन ने प्रथम, रुचिका श्रीमाल द्वितीय एवं शिवानी सेठिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मांगीलाल चौपड़ा, भीखचंद गोलेच्छा व कैलाश कोटडिय़ा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश कोटडिय़ा ने कहा कि भोजन करते वक्त झूठा नहीं छोडऩा चाहिए। बच्चे उन्नत जीवन शैली को अपनाएं व नए युग के सपने बनें। शिविर संयोजक कैलाश बोहरा ने बताया कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को भौतिक वर्णमाला के साथ अध्यात्म की वर्णमाला भी सिखाएं। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा, सुखराज सुराणा, सुमेर सोलंकी, वर्तमान संघ अध्यक्ष गेनमल गोगड़, पूर्व अध्यक्ष दिनेश लूणिया ने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। शिविर को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय संयोजक मूलचंद गोगड़, नेमीचंद छाजेड़, सुरेश वडेरा, मुकेश बोहरा, पूजा मांडोत का विशेष सहयोग रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें