भारत ने ब्रिटेन का हराकर कांस्य जीता
इपोह।
भारत बेशक अजलान शाह के फाइनल में पहुंच नहीं सका लेकिन तीसरे स्थान और कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में उसने ब्रिटेन को 3-1 से रौंदकर पदक अपने नाम कर लिया है।मैच के पहले हाफ में काफी देर तक दोनों टीम कुछ खास नहीं कर सकीं लेकिन ब्रिटेन ने बेहतरीन आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले हाफ के आखिरी क्षणों में मिले पेनल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाया और 30वें मिनट में एश्ले जैक्सन ने उस पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भारत बढि़या रणनीति के साथ उतरा और इस बार शिवेंद्र ने दूसरे हाफ के कुछ ही मिनट के अंदर भारत को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इस गोल के बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 53वें मिनट में संदीप ने पेनल्टी कार्नर पर एक बार फिर अपना बेहतरीन ड्रैग फ्लिक का मुजायरा किया और भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई जबकि मैच के आखिरी क्षणों तक ब्रिटेन कीतमाम कोशिशों को रोकने के बाद 69वें मिनट में भारत को एक और सफलता हाथ लगी। इस बार एस के उथप्पा ने अपना कमाल दिखाया और भारत को 3-1 से जीत मिली। जाहिर तौर पर भारतीय फैंस को टूर्नामेंट में अपनी टीम को इससे कहीं ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन ब्रिटेन जैसी मजबूत टीम को इतने शानदार अंदाज में हराने के बाद टीम का मनोबल तो जरूर ऊंचा हुआ होगा जबकि फैंस को राहत मिली होगी कि उनकी टीम टूर्नामेंट में खाली हाथ नहीं रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें