16 अक्टूबर को शादी, शर्मिला ने की घोषणा
मुंबई।
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी की आधिकारिक घोषणा शर्मिला टैगोर ने कर दी है। उन्होंने शादी के लिए 16 अक्टूबर का दिन चुना है। शादी पटौदी के पुश्तैनी घर में होगी।शर्मिला टैगोर ने कहा कि हमने शादी के लिए 16 अक्टूबर तय किया है। शादी का रिसेप्शन भी होगा लेकिन इसमें करीबी लोग ही शामिल होंगे। चूंकि मंसूर अली खान पटौदी की हाल ही में निधन हुआ है तो शादी को बहुत बड़े स्तर पर नहीं किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शर्मिला ने कहा कि करीना शादी के बाद भी फिल्मों में काम करेंगी। फिलहाल करीना टर्की में अपनी फिल्म रेस 2 की शूटिंग में व्यस्त है। वैसे करीना का करियर इस समय बहुत अच्छा गुजर रहा है। वह अपने हीरोइन के ड्रीम प्रोजेक्ट के बाद संजय लीला भंसाली की रामलीला के साथ व्यस्त हो जाएंगी।करीना ने भंसाली से वादा भी किया है कि वह शादी के लिए उनकी फिल्म रामलीला नहीं लटकाएंगी। खबर थी कि सैफ-करीना फिल्म एजेंट विनोद के रिलीज के बाद शादी करेंगे लेकिन फिल्म आई, फ्लॉप हुई पर दोनों ने अपनी शादी की घोषणा नहीं की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें