जैसलमेर,  ढिलाई छोड़ें, जल वितरण प्रबन्धन सुधारें :कलक्टर शुचि त्यागी 
जैसलमेर, 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि जैसलमेर जिले में पानी उपलब्धता की कमी नहीं है ेवल कमी है पेयजल वितरण व्यवस्था की। उन्होंने जलदाय विभाग े अधिकारियों को कड़े निदेर्श दिए कि वे पेयजल वितरण प्रबंधन व्यवस्था में सुधार लाएं एवं जो कर्मचारी व अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेंउने विरुद्घ कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने पेयजल अधिकारियों को ढिलाई े लिए चेताया और कहा कि काम में सुधार लाएं वरना जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। 
लोगों को हर हाल में मिले पानी 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निदेर्श दिये। बैठक में उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ े साथ ही विभागीय अधिकारीगण उपिस्थत थे। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निदेर्श दिए कि इस भीषण गर्मी में लोगों को किसी भी सूरत में पीने का पर्याप्त मात्रा में पानी मिलना चाहिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। 
जैसलमेर शहर में पानी वितरण की समय सारणी पेश करें 
जिला कलक्टर त्यागी ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निदेर्श दिए कि जैसलमेर शहर में पानी सप्लाई े सम्बन्ध में जोनवार चार्ट तैयार कर तत्काल ही प्रस्तुत करें ताकि पेयजल वितरण व्यवस्था की समय सारणी े संबंध में शहरवासियों को अवगत कराया जा से। उन्होंने हिदायत दी कि बैठक में जिन गांवों में पानी े सम्बन्ध में अवगत कराया जाता है उसकी समय पर पालना की जाकर पानी आपूर्ति की व्यवस्था करें। 
टैंकरों से जलापूर्ति की करें मॉनेटरिंग 
जिला कलक्टर ने टैंकरों से हो रही पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेते हुए निदेर्श दिये कि जिन गांवों व ढांणियों से पानी की समस्या की सूचना मिले वहाँ तत्काल टैंकर भेज कर पीने का पानी उपलब्ध कराऍं। उन्होंने जलदाय विभाग े अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे अपना सूचना तंत्र मजबूत करें व फिल्ड में सत्त रूप से अधिकारी भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेते रहें। 
आपसी तालमेल से समस्याएं निपटाएं 
जिला कलक्टर ने पानी-बिजली े अधीक्षण अभियंताओं को निदेर्श दिए कि वे अपने स्तर पर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर जिले में पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाएं एवं जो भी समस्या हो उसका निराकरण कर लोगों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने अवैध पेयजल कनेक्शनों को कटवाने े निदेर्श प्रदान किए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता-बिजली को निदेर्श दिए कि जलदाय विभाग े नलकूपों े विद्युतीकरण े सम्बन्ध में डिमाण्ड राशि जमा कराई गई है उन्हें तत्काल विद्युत कनेक्शन दें। 
संस्थागत प्रसव की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें 
जिला कलक्टर ने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को निदेर्श दिये कि वे संस्थागत प्रसव े साथ ही टीकाकरण की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि वस्तुस्थिति की प्रभावी ढंग से समीक्षा की जा सें। उन्होंने मच्छरों े ्रप्रकोप को खत्म करने े लिए जिले में हो रहे कीटनाशक स्प्रे की जानकारी लेते हुए निदेर्श दिए कि वे चिहिन्त सभी गांवों में प्रभावी ढंग से स्प्रे कराऍं एवं संबंधित ग्रामपंचायत े सरपंच से प्रमाण-पत्र लें। उन्होंने विशेष रुप से जिस गांवों से मलेरिया कैसेज आए हैं उन रोगियों का पुख्ता उपचार करने े साथ ही कीटनाशक स्प्रे करने की हिदायत दी। 
कार्यक्रमों की समीक्षा, दिए मानिटरिंग े निदेर्श 
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना , परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की प्रगति की चर्चा करते हुए निदेर्श दिए कि इनकी प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने अधिकारियों को निदेर्श दिये कि साप्ताहिक बैठक में जो दिशा-निदेर्श प्रदान किए जाते हैं उनकी गंभीरता से पालना की जाए। 
नगर में वाडर्वार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें 
जिला कलक्टर ने नगर परिषद े आयुक्त को निदेर्श दिये कि वे वाडर्वार सफाई व्यवस्था े मॉनिटरिंग े लिए अधिकारी लगाऍं एवं उन्हें संबंधित वाडर में लगाए गये सफाईकर्मियों े नाम सहित पूर्ण सूचना प्रदान करें ताकि वे सफाई व्यवस्था का जायजा ले सें। उन्होंने श्रीजवाहिर चिकित्सालय में निकल रहे गंदे नाले में वर्षाती पानी की निकासी े लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने े निदेर्श दिए। उन्होंने शहर में नियमित रूप से अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाने पर विशेष जोर दिया। 
विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा 
जिला कलक्टर ने बैठक में पशुपालन, कृषि, महिला एवं बाल विकास गतिविधियों े बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आरयुआईडीपी े कायोर में तेजी लाने े साथ ही जो विकास कार्य हो रहे हैं उसकी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने े निदेर्श दिए। 
पानी-बिजली व्यवस्था की दी जानकारी 
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय मुेश गुप्ता ने जिले में की जा रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था े बारे में जानकारी दी। वहीं अधीक्षण अभियंता विद्युत े.एस.राठौड़ ने बताया कि रबी फसल े लिए जिन किसानों को विद्युत कनेक्शन जारी करने हैं उने लिये उपकरणों की कमी है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.पी. सिंह ने बताया कि 18 गांवों में कीटनाशक स्प्रे प्रारंभ कर दिया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top