पहले दिन ग्रेजुएशन में दाखिले के बिके कुल 236 फार्म 
बाड़मेर 
कॉलेजों में सोमवार को आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू होने से चहल-पहल बढ़ गई। पहले दिन शहर के कॉलेजों में विभिन्न संकायों में एडमिशन के लिए 236 आवेदन फार्म बिके। इसमें से सबसे ज्यादा आवेदन पत्र कॉमर्स के बिके। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व एमबीसी गल्र्स कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया दो जून से शुरू होनी थी, लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा के चलते सोमवार को आवेदन-पत्रों की बिक्री शुरू की गई। पहले दिन दोनों ही कॉलेजों में आट्र्स के 81, साइंस के 45 व कॉमर्स के सबसे ज्यादा 110 फार्म बिके। 
छात्रनेता हुए सक्रिय: परीक्षाओं के बाद एक बार फिर महाविद्यालयों में छात्रनेता नजर आने लगे हैं। कॉलेज में आवेदन-पत्र खरीदने आने वाले स्टूडेंट्स को वे अपना परिचय देते हुए कॉलेज संबंधी किसी कार्य के लिए याद करने को कह रहे हैं। अगस्त में होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर नए छात्रों को प्रभावित कर व अपनी पहचान बढ़ाकर ये छात्रनेता अपने-अपने संगठनों से टिकट का दावा पेश करेंगे। छात्रनेता भोमसिंह बलाई व धर्मसिंह महाबार ने दाखिले के लिए आवेदन फार्म खरीदने आए स्टूडेंट्स को संकाय व विषयों की जानकारी दी। एबीवीपी जिला संयोजक नरपतराज मूंढ़ व सह संयोजक गजेंद्रसिंह खारा ने बताया कि मंगलवार से पीजी कॉलेज में नए छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए प्रवेश परामर्श केंद्र खोला जाएगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top