अवैध पिस्टल सहित एक गिरतार
बालोतरा
बालोतरा थानान्तर्गत बिना लाईसेंस एवं परमिट की अवैध पिस्टल सहित पुलिस ने एक जने को गिरतार किया। पुलिस े मुताबिक मुखबीर की सूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस अमृत जीनगर ने मुखबीर की सूचना पर कस्बा बालोतरा में आम्र्स एवं एल्यूनेशन धन पकड़ े तहत मोहनसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुरोहित निवासी कनाना हाल बालोतरा को अवैध पिस्टल 9 एमएम सहित गिरतार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में आम्र्स एक्ट े तहत मामला दर्ज किया। मारपीट का मामला दर्ज
सिणधरी
सिणधरी थानान्तर्गत पट्टासुद खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस े मुताबिक वेनाराम पुत्र राउराम जाट निवासी मनणावास ने मामला दर्ज कराया कि आईदानराम पुत्र लक्ष्मणराम जाट निवासी मनणावास वगैरा 3 जनो ने एक राय होकर उसे पट्टा सुद खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट कर चौटे पहुचाई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रेत से दबने से एक की मौत
बालोतरा
बालोतरा थानान्तर्गत लापरवाही पूर्वक रेत से भरे एक व्यक्ति पर ट्रक खाली करने से एक जने की मौत हो गई। पुलिस े मुताबिक खेताराम पुत्र पुखराज प्रजापत निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि ट्रक संख्या आरजे-04, जी-7332 े चालक ने रेत से भरे ट्रक को खाली करते समय लापरवाही पूर्वक पीछे लेते समय उसे भाई कानाराम े ऊपर रेत खाली कर दी जिससे रेत से दबने े कारण कानाराम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौे पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया वही मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द कर लिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल
बालोतरा
बालोतरा थानान्तर्गत बस की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। पुलिस े मुताबिक मनीष कुमार पुत्र चम्पालाल महेश्वरी निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि बस संख्या आरजे-19, पीए-2126 े चालक ने बस को तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल संख्या आरजे-04, एससी-8082 े टक्कर मारी जिससे उसको चौटे आई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तविया चुराई
सिवाना
सिवाना थानान्तर्गत तविया चुराने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस े मुताबिक अर्जूनसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत निवासी धीरा ने मामला दर्ज कराया कि रामलाल पुत्र आईदानराम वि्नोई निवासी खारवा वगैरा दो जनो ने उसे खेत में रखी तविया चुरा ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें