समस्याग्रस्त मौहल्लों में पानी की टंकिया रखवाई जाएगी
बाडमेर
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पशु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समयसमय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने गर्मी की मौसम के मद्देनजर खाद्य सामग्री सहित पेय पदार्थो की शुद्धता पर विशोष निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार के साथ समीक्षा की गई तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य समय पर हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण, नरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने बाडमेर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं की जानकारी दी तथा नियमित एवं सुचारू पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने आरयूआईडीपी योजना के तहत लगाई गई पानी की पाईप लाईनों को शीध्र प्रारम्भ करने तथा क्षतिग्रस्त सडकों की शीध्र मरम्मत करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
बाडमेर
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि पोलिथीन थैलियों के कारण नालियां अवरूद्ध हो रही है तथा जगह जगह गन्दगी फैल रही हैं। उन्होने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग महापाप है तथा इसके उपयोग से गायों की हत्या हो रही है जिससे बकर कोई बुरा कार्य नहीं है इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग रोक कर पुण्य किये जाने जैसे कार्यो तथा अपीलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने नगर पालिका को बरसात से पूर्व नालों तथा नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परेशानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पशुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में शीध्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने शहर में सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर रास्ते अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने बाडमेर शहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक में अतिक्रमण हटाने के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को कहा। बैठक में नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गफूर अहमद फकीरों का निवाण में जन सुनवाई करेंगे
बाडमेर,
राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद आज फकीरों का निवास में जन सुनवाई करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद मंगलवार 9.00 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे फकीरों का निवास पहुंच लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बुरहान का तला में करेंगे। इसके पचात वे बुधवार को प्रातः 9.00 बजे बुरहान का तला से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक 7 को
बाडमेर,
नागरिक सेवा केन्द्र तथा जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक 7 जून को दोपहर 3.00 बजे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समस्त नागरिक सेवा केन्द्र कियोस्क धारकों एवं ई मित्र कियोस्क धारकों को निर्धारित समय पर आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें