स्कूल मैगजीन में अश्लील जोक्स
अहमदाबाद।
एनसीईआरटी की किताबों में छपे कार्टून को लेकर विवाद अभी तक थमा नहीं है कि गुजरात के सरकारी स्कूलों में वितरित मैगजीन में अश्लील सामग्री परोसने का एक मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार सर्वशिक्षा अभियान के तहत गुजरात में स्कूली बच्चों को दी गई एक मैगजीन में जोक्स के नाम पर अश्लील बातें छापी गई।बताया जा रहा है कि बच्चों को जो मैगजीन दी गई उसके अंदर अश्लील जोक्स छपे है। बच्चों को इस तरह कि मैगजीन के बांटने से पेरेंट्स काफी नाराज है। वहीं गुजरात सरकार कहना है कि उसने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में यह मैगजीन उपलब्ध कराने वाले प्रकाशन फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री रमन वोरा का कहना है कि राज्य के स्कूलोे में वितरित की गई "पजल मैगजीन" के मई 2012 अंक के में चार पृष्ठों पर अश्लील चुटकुले छापे गए थे। हांलाकि प्रकाशन फर्म को नोटिस दे दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें