प्रणब को समर्थन देने पर एनडीए बंटा
नई दिल्ली।
भाजपा के कोर समूह की बैठक शनिवार शाम होगी जिसमें राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी। भाजपा कोर समूह की बैठक ऎसे समय में होगी, जब एक दिन पहले यूपीए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार घोषित कर चुका है।
इस बीच जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने शनिवार को पटना में प्रणब को समर्थन देने के संकेत दिए। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ये उनके निजी विचार हैं। वहीं भाजपा कांग्रेस उम्मीवार को समर्थन देने पर तैयार नहीं है। पार्टी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के समर्थन में है। कलाम का नाम तृणमूल कांग्रेस व सपा पहले ही ले चुके हैं। हालांकि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इस मुद्दे पर पलट चुके हैं। वे प्रणब को समर्थन देने का ऎलान कर चुके हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें