प्रणब को समर्थन देने पर एनडीए बंटा 
नई दिल्ली।
भाजपा के कोर समूह की बैठक शनिवार शाम होगी जिसमें राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी। भाजपा कोर समूह की बैठक ऎसे समय में होगी, जब एक दिन पहले यूपीए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार घोषित कर चुका है। 
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रणब के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के मुद्दे पर बंटा हुआ है। जेडी यू और शिरोमणि अकाली दल प्रणब के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारना चाहते वहीं जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और शिव सेना उम्मीदवार खड़ा करना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक शाम छह बजे भाजपा अध्यक्ष नितीन गडकरी के घर होगी। इस मुद्दे पर एनडीए की बैठक रविवार को होगी। 
इस बीच जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने शनिवार को पटना में प्रणब को समर्थन देने के संकेत दिए। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ये उनके निजी विचार हैं। वहीं भाजपा कांग्रेस उम्मीवार को समर्थन देने पर तैयार नहीं है। पार्टी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के समर्थन में है। कलाम का नाम तृणमूल कांग्रेस व सपा पहले ही ले चुके हैं। हालांकि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इस मुद्दे पर पलट चुके हैं। वे प्रणब को समर्थन देने का ऎलान कर चुके हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top