सत्यमेव जयते में कल "परफेक्ट हसबैंड"!
मुम्बई।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान "सत्यमेव जयते" के अगले एपिसोड में रविवार को "परफेक्ट हसबैंड" के साथ नजर आ सकते हैं। इस शो मेंअब तक कई सामाजिक मुद्दों को उठा चुके आमिर का अगला मुद्दा "दाम्पत्य जीवन" अथवा आदर्श पतियों पर हो सकता है। सत्यमेव जयते के नए प्रोमोज में आमिर को सवाल पूछते हुए दिखाया जा रहा है कि , एक अच्छा पति कौन है? फिर चार विक्लप देते हैं- जो पत्नी से प्यार करता है, जो पत्नी से डरता है, जो बच्चों से प्यार करता है या जिससे पत्नी डरती है। यदि ऎसा हुआ तो उनकी इस मुहिम में एक बार फिर समाज के इस पहलू लोग रूबरू होंगे। उल्लेखनीय है कि आमिर ने पहले भी कई सामाजिक मुद्दें जैसे कन्या भ्रूण हत्या, यौन शोषण आदि जैसे मामलों पर प्रकाश डाला है। उनके अब तक के एपिसोड समाज में जागरूकता लाने वाले साबित हुए हैं। हालांकि कई लोगो आने वाले एपीसोड को लेकर आमिर से यह भी जानना चाहते हैं कि ,क्या आमिर खुद एक "आदर्श पति" साबित हुए हैं?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें