ममता ने फेसबुक पर मांगा कलाम को समर्थन
कोलकाता।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के लिए अभियान को ऑनलाइन ले जाते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर मेरी पसंद लाखों भारतीयों की पसंद है। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर पहली बार आई ममता ने कहा, करोड़ों भारतीय एक राष्ट्रपति में जो देखना चाहते हैं मैंने उन्हीं की आवाज बुलंद की है। अपने रूख से हटने की बात को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, मेरी पार्टी छोटी पार्टी है। हमारे पास और दलों जैसे संसाधन नहीं हैं लेकिन हम सच्चे हैं और जो कहते हैं उस पर कायम रहते हैं। मैंने जीवन में सिद्धांतों का पालन किया है। लोकतंत्र में जनता की इच्छा को सर्वोपरि बताते हुए ममता ने कलाम को समर्थन व वोट देने की अपील की। ममता ने कलाम को देश का असाधारण सपूत बताते हुए कहा कि वे देशवासियों के प्रेरणास्रोत रहे हैं। कलाम संकीर्ण राजनीति से ऊपर हैं।
उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख मुलायम और ममता ने राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सुझाए गए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम को खारिज कर दिया था। दोनों नेताओं ने इस पद के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति कलाम के साथ दो और नाम सुझाए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें