बस-ट्रक भिड़ंत,जिंदा जले 18 लोग
चितलवाना (जालोर)।
सांचौर-बाड़मेर नेशनल हाईवे पर सिवाड़ा के समीप शुक्रवार शाम बस-ट्रक भिड़ंत के बाद बस में आग गई। प्रशासन ने बस में सवार 18 लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि की है। 42 अन्य घायल हो गए, जिनमें 1 दर्जन की हालत गम्भीर है। देर रात तक 2 मृतकों की शिनाख्त अगड़ावा निवासी पीराराम व बाड़मेर निवासी सगतसिंह के रूप में हुई। 60-70 सवारियां लेकर ये बस सांचौर से बाड़मेर जा रही थी।जोधपुर रेंज आईजी धरमचंद जैन ने बताया, सांचौर से 20 किमी. दूर सिवाड़ा के निकट सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में बस सिर्फ ढांचा भर रह गई।
शवों की गिनती मुश्किल
कई शव बुरी तरह झुलसकर सिर्फ हडि्डयों के ढेर में बचे हैं। प्रशासन के लिए मृतकों की वास्तविक संख्या का आकलन करना मुश्किल हो गया है। बच्चों के शव के ढांचे तो झुलसकर आपस में बुरी तरह से उलझ गए हैं।
कारणों का पता नहीं!
बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। प्राथमिक कारण डीजल टैंक फटना माना जा रहा है। आईजी जैन ने कहा कि बस या ट्रक में विस्फोटक की संभावना कम है, मगर हर पहलू की जांच की जाएगी।
मौत के आगे सब बेबस
चितलवाना। सांचोर-बाड़मेर नेशनल हाइवे पर करीब दो घंटे तक मौत के रूप में आग तांडव करती रही, लेकिन मौके पर मौजूद लोग बेबस होकर देखते रहे। मौत का यह विभत्स रूप साहस और मदद की भावना पर भारी नजर आया।बस का गेट बंद होने से यात्री बाहर नहीं निकल पाए। फिर बस और ट्रक के टायर फूटने से हुए धमाके के बाद बुरी तरह झुलसे कई लोग एक के बाद एक बाहर गिरने लगे। बस के पीछे अपनी बोलेरो लेकर चल रहे सिवाड़ा के प्रकाश सारण ने बताया कि ट्रक चालक शायद नशे में था। ट्रक दूर से ही लहराते हुए गलत दिशा में गया। बस चालक ने भी गाड़ी दूसरी ओर डाल दी। जिससे हादसा हो गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें