अगला वित्त मंत्री कौन, पीएम पर निगाहें
नई दिल्ली।
अगले वित्त मंत्री की दौड़ ने कई नाम
जिन नामों पर चर्चा चल रही है उनमें रक्षा मंत्री ए के एंटनी. गृह मंत्री पी चिंदबरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलुवालिया, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एवं रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डा सी रंगराजन, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा, शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे शामिल है। अहलूवालिया और डा. रंगराजन ऎसे व्यक्ति है जिन्हें आर्थिक मामलो में प्रधानमंत्री का समर्थन पहले से प्राप्त है। चिंदबरम वित्त मंत्री रह चुके हैं और उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था को संचालित करने का अनुभव है। कांग्रेस में कमलनाथ को लेकर लगभग आम सहमति दिख रही है और उनके नाम पर संप्रग के घटक दलों में भी आपत्ति नहीं होने की संभावना है। चिंदबरम पर घोटाले के आरोप लग हैं और विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है।
पीएम अपने पास रख सकते हैं
ऎसी भी अटकलें हैं कि प्रधानमंत्री फिलहाल कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय अपने अधीन रखें। देश की अर्थव्यवस्था के समय अभी गंभीर चुनौतियां है। गत 31 मार्च को समाप्त तिमाही में आर्थिक विकास दर नौ वर्ष के न्यूनतम स्तर 5.3 प्रतिशत पर लुढक गई। रिजर्व बैंक की कठोर मौद्रिक नीति के बावजूद महंगाई से आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है। आर्थिक सुधार प्रक्रिया के आगे नहीं बढ़ने के आरोपों को सरकार पहले से ही झेल रही है। इन चुनौतियों के बीच देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले वित्त मंत्री की आवश्यकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें