मंत्री मालवीया पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 
जयपुर।
तबादले निपटने के साथ ही कांग्रेस विधायकों का रोष सामने आ रहा है। कुछ विधायक तो सरकार के मंत्रियों पर तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। ये विधायक शनिवार को पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के सिविल लाइन्स स्थित निवास पर पहुंच गए और मालवीया के नहीं मिलने पर हंगामा किया।
city newsप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान मंत्री के निजी स्टाफ से उनकी हाथापाई भी हुई हालांकि विधायक इससे इनकार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक रूपाराम डूडी, संतोष सहारण और कुछ अन्य कांग्रेस विधायक तथा भाजपा से निलम्बित विधायक हनुमान बेनीवाल मालवीया के घर पहुंचे थे। इनमें से अघिकतर विधायक तबादलों में उनकी नहीं सुनने के कारण खासे नाराज थे।इनका आरोप था कि मालवीया ने पैसे लेकर अघिकारियों के तबादले किए हैं। विधायक काफी देर तक इंतजार करते रहे। मालवीया के निजी सहायक ने बताया कि वे सुबह ही रवाना हो गए हैं। विधायक एक दिन पहले भी मालवीया तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आए थे, लेकिन वे तब भी घर पर नहीं मिले। नाराज विधायकों ने हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान मंत्री के स्टाफ के साथ विधायकों की कहासुनी व हाथापाई भी हुई। इस मामले को लेकर मंत्री से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद था।
 'मालवीया ने पैसे लेकर तबादले किए हैं। हमारी बिल्कुल नहीं सुनी। अपनी बात पहुंचाने के लिए हम एक दिन पहले भी आए तो बताया गया कि मंत्री शहर से बाहर गए हैं। पुलिस से जानकारी ली तो पता चला कि मंत्री तो अपने घर से निकले ही नहीं। आज जब पहुंचे तब भी मंत्री गैरहाजिर बताए गए। हम लोग 7-8 घंटे तक इंतजार करते रहे। एक-एक तबादले के लिए भारी रकम ली गई।'
-रूपाराम डूडी, कांग्रेस विधायक
 विधायकों में तबादलों को लेकर भारी रोष है। मेरे क्षेत्र में भी बीडीओ, ग्राम सेवक व कनिष्ठ अभियंताओं के मनमर्जी से तबादले किए गए। सुनवाई के लिए एक दिन पहले भी मालवीया के घर पहुंचे तो वे मिले नहीं थे।'
-संतोष सहारण, कांग्रेस विधायक
 कांग्रेस के विधायक मालवीया के घर पहुंचे थे। मैं भी वहीं था। विधायकों में तबादलों को लेकर काफी गुस्सा था। मैं अंदर बैठा था। हंगामा सुन कर बाहर आया तो विधायकों और मंत्री के स्टाफ के बीच कहासुनी हो रही थी।
हनुमान बेनीवाल, विधायक

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top