जवानी में ओबामा को पसंद थी न्यूड महिलाएं 
वाशिंगटन। 
दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जवानी के दिनों में न्यूड महिलाओं के प्रति बहुत आकर्षित थे। यह खुलासा हुआ है उनकी आत्मकथा से। डेविड मैरानिस ने "बराक ओबामा: द स्टोरी में अमरीकी राष्ट्रपति के जीवन के अनछुए पहलुओं को उजागर किया है। ओबामा की आत्मकथा 19 जून से स्टोर पर उपलब्ध होगी लेकिन इसके कुछ हिस्से पहले ही लीक हो गए हैं। 
छोटी उम्र में देखा था राष्ट्रपति बनने का सपना
आत्मकथा में बताया गया है कि ओबामा जब थर्ड ग्रेड में थे तब उन्होंने एक पेपर लिखा था कि वह कैसे राष्ट्रपति बन सकते हैं। ओबामा जवानी के दिनों में महिलाओं खासतौर पर न्यूड महिलाओं के प्रति बहुत आकर्षित थे। एक रात ओक्सिडेंटल में ओबामा और उसके मित्र ने खूब शराब पी थी। दोनों ने शराब पीने के बाद एक लड़की को बात करने के लिए रोक लिया। 
ओबामा लड़की को न्यूडिटी पर अपनी थ्योरी देने लगे। ओबामा ने कहा कि अगर इंसान कपड़े नहीं पहनता तो वह और ज्यादा खूबसूरत होता। ओबामा की थ्योरी यह साबित करती है कि वे उस वक्त अपने कपड़े उतारने के लिए बहुत उत्सुक थे। ओबामा अपनी थ्योरी के जरिए उस लड़की को अपने मित्र के सामने सिडयूस करने की कोशिश कर रहे थे,जिसे खुद उस लड़की से क्रश हो गया था। 
शादी के बाद स्मोकिंग छोड़ना चाहते थे
कुछ लोगों का कहना था कि ओबामा अपने वजन को लेकर बहुत संवेदनशील थे। ओबामा को चिंता थी कि अगर उन्होंने ध्रूमपान छोड़ दिया तो वह बहुत बड़े बैलून बन जाएंगे। ओबामा ने अपने मित्र मार्क पार्संस को बताया था कि वह शादी के बाद स्मोकिंग छोड़ देंगे। ओबामा का मानना था कि शादी के बाद अगर मोटे हो भी जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top