मंत्रालय में आग हादसा या साजिश!
मुंबई। 
दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय मंत्रालय में गुरूवार लगी भीषण आग के साथ ही सियासी गलियारों में इस आगजनी पीछे किसी साजिश का धुंआ भी उठने लगा है। मंत्रालय में रखी बेहद खास फाइलों को जलाने के कयास के साथ आदर्श घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को खाक करने की साजिश का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।
हालांकि, सीबीआई ने साफ किया कि आदर्श घोटाले की सभी फाइलें उनके कब्जे में हैं और मंत्रालय में आग से उनकों कोई नुकसान होने का सवाल ही नहीं उठता। वैसे भी दस्तावेजों की फोटो कॉपी मामले की जांच कर रहे कमिशन के पास भी सुरक्षित है। लेकिन आदर्श घोटाले को छोड़ अन्य फाइलों का क्या होगा जो आग में स्वाह हो गई हैं। फाइलों को फिर से जिंदा करना तो संभव है नहीं ऎसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि उनको फिर से तैयार करने में सरकारी कर्मचारी कितने तैयार होंगे और उनमें कितनी धांधली होगी कोई कह नहीं सकता।
उल्लेखनीय है कि इस आगजनी में 3 लोगों की मौत हो गई, 16 जख्मी हो गए और 3 लोग अब भी लापता है। राहत व बचाव दल ने इमारत में फंसे 70 लोगों को बचा लिया गया।
विपक्ष चुप, छुटभैया नेताओं का जुबानी हमला
आगजनी के पीछे किसी साजिश को लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से सार्वजनिक तौर पर किसी बयानबाजी से बचे लेकिन छुटभैया नेताओं का जुबानी हमला लगातार होता रहा। उनकी माने तो यह हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
अरब सागर से आ रही तेज हवाओं के कारण आग देखते ही देखते पांचवे और छठीं मंजिल तक फैल गई। आग के धुएं में दम घुटने की वजह से कम से कम 16 लोग घायल हो गए जिन्हें समीप के जे जे अस्पताल, जी टी अस्पताल और सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की कम से कम 25 गाडियां आग बुझाने में लगाई गइ। सबसे पहले पाचपुते के चेंबर से आग की लपटें देखी गई। चव्हाण ने आग लगने के जांच के आदेश दे दिए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top