अब उठेगा लैला के राज से पर्दा! 
जम्मू।
 पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और उससे जुड़े राज से पर्दा जल्द उठ सकता है। पुलिस ने लैला के करीबी परवेज इकबाल टॉक को जम्मू रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में कई मामलों में जांच को दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उधर, ऊधमपुर-डोडा रेंज के डीआइजी गरीब दास का कहना है कि परवेज को गिरफ्तार करके जम्मू लाया गया है। अब उसे पूछताछ के लिए किश्तवाड़ ले जाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के का मानना है कि लैला खान और उसकी मां सलीना पटेल के संबंध लश्कर-ए-तैयबा से हैं। आशंका है कि उसने लैला खान कहीं ठिकाने न लगा दिया हो। लैला खान एक साल से लापता है।
6 निकाह करने वाला परवेज कौन है ?
2008 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इंद्रवाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुका परवेज एक शातिर धोखेबाज है। परवेज लैला की मां सलीना पटेल से निकाह कर चुका है। जबकि उसने दिल्ली में 2, होशियारपुर में 1, श्रीनगर में 2 और किश्तवाड़ में 2 निकाह कर चुका है।
रहस्य बनी लैला आखिर कहां है ?
लैला 2008 में राजेश खन्ना की फिल्म वफा में काम करने के बाद से लापता है। महाराष्ट्र की एटीएस लैला खान और उसके परिवार को पिछले एक साल से ढूंढ रही है। परवेज का कहना है कि लैला अपने परिवार के साथ दुबई में है जबकि एजेंसियों का दावा है कि लैला अभी तक भारत में ही है।
लैला का मुंबई धमाकों से संबंध
माना जा रहा है कि किश्तवाड़ में एक दुकान से मिली लैला खान की आउटलेंडर कार जुलाई, 2011 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों से पहले रेकी में इस्तेमाल हुई थी। जिस दुकान से यह गाड़ी बरामद हुई थी, उसे परवेज ने किराये पर ली थी। गाड़ी बरामद होने के बाद परवेज भूमिगत हो गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top