एड्स पर जागरूकता महाअभियान कल से 
बाडमेर।
एचआईवीएड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिले में शुक्रवार से महाअभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शहर व गांवों में जाकर कला जत्था के कलाकार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागृत करेंगे। करीब 100 से अधिक गांवों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के लिए नियुक्त दल को शुक्रवार सुबह जिला स्वास्थ्य भवन से जिला कलेक्टर हरि झंडी दिखाकर रवानगी देंगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत व सहायक नोडल अधिकारी जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई भी मौजूद रहेंगे। अभियान के सफल कि्रयान्वयन के लिए एक जिलास्तरीय टीम का भी गठन किया गया है, जिसकी मोनिटरिंग नोडल अधिकारी डॉ. गहलोत करेंगे। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से जिले में एड्स व एचआईवी पर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्रति दिन तीन या चार कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के लिए ाुभम संस्थान, बाडमेर को नियुक्त किया गया है। ाुक्रवार सुबह भी जिला स्वास्थ्य भवन में ाुभम संस्थान की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान दल सदस्यों को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान रवानगी देंगी। वहीं कार्यक्रम की मोनिटरिंग व आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिलास्तरीय टीम के प्रभारी अधिकारी के तौर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. गहलोत को लगाया गया है। वहीं जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई, आशा समन्वयक राकेश भाटी, जान पदिप रोग विशोशज्ञ डॉ. मुकेश गर्ग, सीताराम परिहार व नवरतन सोनी सहित सभी आठ ब्लॉकों के बीसीएमओ को जिलास्तरीय टीम में ामिल किया गया है। इनके अलावा ब्लॉक हेल्थ आशा सुपरवाईजर भी इस कार्यक्रम की मोनिटरिंग कर प्रतिदिन की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेशित करेंगे। 
कन्या भू्रण हत्या पर भी होंगे कार्यक्रम 
कन्या भू्रण हत्या व बाल विवाह जैसे मुद्दों को लेकर पहले से ही संजिदा स्वास्थ्य विभाग उक्त महाअभियान में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाएगा। प्रत्येक कार्यक्रम में एड्स व एचआईवी पर जागरूकता फैलाने के बाद दल द्वारा कन्या भू्रण हत्या व बाल विवाह पर भी आमजन को जानकारी दी जाएगी। वहीं दल द्वारा विभिन्न सामाजिक विशयों को लेकर प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top